किसी तरह रॉकी जब हाथ आ गया तो बिहार पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए भरी प्रेस कांफ्रेंस में पिस्टल की नुमाइश कर दी. चूंकि ये इस केस का एक अहम सबूत है तो इसे फॉरेंसिक जांच से पहले अमूमन पॉलीथिन बैग में सील बंद कर रखा जाता है. मगर यहां ये पुलिस अफसर ये पिस्टल बाकायदा अपने नंगे हाथों में उठा कर दिखाता है.