एक पेशेवर मुजरिम साल भर पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक लड़की को देखता है. उसे उस लड़की से प्यार हो जाता है. इसके बाद पूरे साल भर वो उसका पीछा करता है. उससे कभी बात नहीं करता, ना मिलता, ना उसे तंग करता. यहां तक कि उसके करीब रहने के लिए वो ऑटो खरीद कर ऑटो वाला तक बन जाता है. फिर साल भर बाद अचानक एक रोज वो कहता है, जहां इतने मुकदमे. वहां एक मुकदमा मोहब्बत का भी.