जिस JNU से उठे विवाद ने पिछले दस दिनों से भी ज़्यादा वक्त से पूरे देश को हिला रखा है, उस जेएनयू का सच आखिर क्या है? क्या वाकई JNU के कुछ छात्र सत्ता विरोध की सियासत करते-करते तमाम हदों से आगे निकल चुके हैं? क्या वाकई JNU के गलियारों में मादरे-वतन के खिलाफ शोर सुनाई देने लगा है? क्या वाकई JNU गद्दार ताकतों का पनाहगाह बनने लगा है.