कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन पकड़ा गया है. लेकिन राजन भारत की बजाए जिंबाब्वे जाना चाहता है, जहां वो कई सालों तक रहा है. ये बात छोटा राजन ने पूछताछ के दौरान बाली के उस सीआईडी अफसर से कही जिसने उसे रविवार दोपहर को बाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा था.