दुनिया की किसी भी कंपनी की तरह ISIS भी अपने आतंकवादियों को हर महीने तनख्वाह देता है. उन्हें भत्ता देता है. और फिर उनके कामकाज के हिसाब से उनका अप्रेजल भी करता है. मगर पेरिस पर हमले के बाद जैसे ही पूरी दुनिया ISIS पर टूट पड़ी उससे बगदादी अचानक इतना कंगाल हो गया है कि उसने बाकायदा एक खत जारी कर अपने सारे आतंकवादियों की तनख्वाह में सीधे पचास फीसदी की कटौती का ऐलान कर दिया.