scorecardresearch
 
Advertisement

नौजवान इंजीनियर की दिन दहाड़े हत्या

नौजवान इंजीनियर की दिन दहाड़े हत्या

नोएडा में दिन दहाड़े कातिलो ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान की हत्या कर दी. वारदात उस वक्त की है जब इंजीनियर अपने दोस्त गगन के साथ अपनी फॉर्चूनर कार में जा रहा था. उसे शक हुआ कि एक दूसरी कार (हौंडा एकॉर्ड कार) में कोई उसका पीछा कर रहा है. यह खेल करीब 15 किलोमीटर तक चलता रहा.

vardat episode on 14 april

Advertisement
Advertisement