यूं तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने बग़दादी की मौत का ऐलान कर दिया था. अमेरिका सेना ने ऑपरेशन का वीडियो जारी कर उसकी पुष्टि भी की और खुद रिश्तेदारों ने बग़दादी की मौत की तस्दीक भी कर दी, लेकिन बगदादी की मौत पर यकीन तब आया जब दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने खुद डेढ़ मिनट का एक ऑडियो टेप जारी कर के ये माना कि उनका आका बग़दादी अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है. इसी के साथ अब तक की तारीख़ के सबसे खूंखार आतंकी की मौत पर मुहर लग गई.