scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: फलाहारी बाबा भी निकले बलात्कारी, मिली सजा

वारदात: फलाहारी बाबा भी निकले बलात्कारी, मिली सजा

हिंदुस्तान में लोगों आस्था से खेलना बड़ा आसान है. तभी तो देश के नेता भाषण से और ढोंगी बाबा सालों-साल अपने प्रवचन से खेल रहे हैं. ये लफ्ज़ थोड़े तल्ख़ ज़रूर हैं, मगर यही सच है. वरना सालों के इतिहास में बेशुमार फर्ज़ी बाबाओं का भंडाफोड़ होने के बावजूद ये सिलसिला क्यों नहीं थमता? हमारे मुल्क में ऐसे बाबाओं की लंबी फेहरिस्त है. मगर अब जिस बाबा पर पाखंडी होने की मुहर कोर्ट ने लगाई है, उसका तो नाम भी फलाहारी है यानी सिर्फ़ फल खाकर ज़िंदा रहने वाले बाबा. देखिए पूरा वीडियो.....

Falahari baba was sentenced to life by Alwar's court for raping a female student.

Advertisement
Advertisement