आज वारदात के इस एपिसोड में हम आपको सुनएंगे दिल दहला देने वाली मर्डर मिस्ट्र. एक घर में पांच लोगों का एक परिवार रहता था. घर का पांचवां शख्स नौकरी पर गया हुआ था. तभी अचानक घर का कुत्ता लगातार भौंकने लगता है. ये कुत्ता इस तरह पहले कभी नहीं भौंका. पड़ोसी को कुछ शक हुआ तो वो घर की घंटी बजाते हैं फोन मिलाते हैं. लेकिन अंदर से कोई दरवाजा नहीं खोलता. इसी के बाद पड़ोसी पुलिस को फोन कर देते हैं. देखें क्या है दिल दहला देने वाले मर्डर का राज.