अब तक राम रहीम के डेरे और उसकी गुफाओं के कुकर्मों का सच ही एक-एक कर बाहर आ रहा था, लेकिन अब राम रहीम की मिड नाइट पार्टियों का जो सच सामने आ रहा है...वो वाकई हैरान करने वाला है. हैरान इसलिए कि यकीन ही नहीं आता कि किसी बाबा का ऐसा रूप और ऐसा सच भी हो सकता है. राम रहीम अपने डेरे पर ऐसी खास मिड नाइट पार्टियां करता था, जिसमें सिर्फ लड़कियों को आने की इजाज़त थी...और जानते हैं इन पार्टियों में होता क्या था? बाबा के मनोरंजन के लिए लड़कियों का चुनाव. देखिए पूरा वीडियो....