कल हमने आपको दिखाया था कि कैसे गुरुग्राम में एक रोज़ेदार को टोपी पहनने पर पीटा गया और खट्टर जी की पुलिस मामले को रफादफा करने में जुटी रही. और आज हरियाणा पुलिस की एक और करतूत सामने आई है. एक महिला को बिना किसी संगीन जुर्म के रात के वक्त हिरासत में लेकर थाने लाया जाता है. इसके बाद थाने में 4-5 पुलिसवालों की मौजूदगी में एक पुलिसवाला महिला को बेल्ट से पीटता है. देखें वीडियो.
Faridabad police have arrested two cops after the video of them assaulting a woman in police station surfaced on Social Media. In video, women can be seen thrashing with a belt in the presence of 4 to 5 cops. An FIR has been registered. Earlier, Haryana Police had ordered the suspension of two Head Constables and terminated the services of three SPOs with immediate effect. Watch this episode of Vardaat.