scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: पाक में वो 2 हजार 232 दिन

वारदात: पाक में वो 2 हजार 232 दिन

नफरत की बुनियाद पर खींची गई हिंदुस्तान और पाकिस्तान की सरहद की लकीरों के इस पार और उस पार अब भी मोहब्बत के फूल खिलते हैं. मगर मोहब्बत से नफरत करने वालों को ये ना तब गवारा था और ना अब गवारा है. इसीलिए वो आशिक को भी जासूस का चोला पहना देते हैं. मुंबई के एक नौजवान को इंटरनेट पर चैटिंग के दौरान एक लड़की से प्यार हो जाता है. बाद में पता चलता है कि लड़की पाकिस्तानी है. आगे क्या हुआ, जानने के लिए देखें शम्स ताहिर खान की यह रिपोर्ट.

On the basis of hatred of Hindustan and Pakistan, the border and across it still flowers of love blooms. But to those who love, it was neither a graveyard nor was it now a graveyard. A young man from Mumbai gets in love with a girl while chatting on the Internet. Later it turns out that the girl is Pakistani. He does not get visa, man goes to Pakistan without a visa only through Afghanistan.

Advertisement
Advertisement