आखिर वो कौन सी ऐसी वजह है कि चौतरफा मांग और दबाव के बावजूद महाराष्ट्र सरकार सुशांत की मौत की जांच का मामला सीबीआई को नहीं सौंप रही? क्या महाराष्ट्र पुलिस सुशांत की मौत की पहेली सुलझा चुकी है? क्या वो सुशांत की मौत का सच जान चुकी है? अगर हां तो फिर 48 दिन बाद भी उसने अपनी जांच खत्म क्यों नहीं की? जांच अब भी क्यों जारी है? तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर सुशांत केस की जांच सीबीआई को क्यों नहीं सौंपी गई? देखिए वारदात में पूरी रिपोर्ट.