वारदात के खास पेशकश में देखिए कि कैसे हूकूमत की जंग में सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल असद और रूस की फौज ने आखिर विद्रोहियों और आतंकवादियों को हरा ही दिया. सीरिया के शहर घउटा पर सात साल बाद सीरियाई सेना कब्जा कर लिया. मगर सच पूछिए सीरिया जीत कर भी जंग हार गया है. क्योंकि सीरिया ने जिस शहर और कस्बे को वापस जीता है बल्कि वह अब शहर नहीं कब्रिस्तान व मलबे के ढेर में तब्दील हो चुका है.