उत्तर कोरिया और अमेरिका जिस तरह हर रोज़ एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे हैं, उससे दुनिया पर तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा लगातार मंडरा रहा है. खतरा इसलिए भी ज़्यादा है, क्योंकि उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उन के बारे में कहा जाता है कि वो किसी की नहीं सुनता. ऐसे में अगर कहीं गलती से भी जंग छिड़ गई तो उसका अंजाम क्या होगा, इसका सही-सही अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है. लेकिन अब साउथ कोरिया की एक न्यूज़ एजेंसी की जंग को लेकर जो ताज़ा रिपोर्ट तैयार की है, उसकी महज़ एक पंक्ति ही किसी के भी रौंगटे खड़े कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया और जापान पर हुआ पहला हमला ही एक झटके में 20 लाख से ज़्यादा लोगों की जान ले लेगा.