जेल क्यों बनी? इसलिए ताकि गुनहगारों को ऐसी कैद मिले कि वो आजादी को तरसें, लेकिन उसी जेल में सज़ा की बजाय गुनहगारों को मज़ा मिलने लगे तो फिर ऐसी जेल का फायदा ही क्या? आज वारदात में हम आपको जेल की कुछ ऐसी सच्चाई और तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद जेल को लेकर आपकी सारी गलतफगी दूर हो जाएगी. जेल में फ़ाइव स्टार लाइफ़ का मज़ा क्या होता है? जेल का बिस्तर कितना आरामदेह होता है. खाना पसंद का कैसे मिलता है. जेल के अंदर से ही गैंग कैसे चला सकते हैं और जेल में ही दोस्तों की चाय पार्टी कैसे होती है..सब कुछ आप देखेंगे.
A video, showing three inmates lodged in Mandoli jail having a good time, has raised questions on the multilayer security system in prisons in the Capital.The video, doing the rounds on social media, shows three criminals Salim, Rustam and Sohrab, cooking meals on induction heater. Recorded by one of them, the video also takes a tour of their rooms and bathrooms.