scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: जानें उत्तर कोरिया-अमेरिका की दुश्मनी की कहानी

वारदात: जानें उत्तर कोरिया-अमेरिका की दुश्मनी की कहानी

शुरुआत एक दूसरे को तबाह और बर्बाद करने की धमकियों से हुई थी. फिर एटम बम का बटन दबाने दबाने तक बात पहुंच गई. लेकिन कहते है ना कि बात करने से ही बात बनती है. फिर एक ऐसा वक्त आया जब एक दूसरे की जान के दुश्मन बने दोनों नेताओं ने आपस में मुलाकात की और अब ये नज़दीकियां इतनी बढीं की इतिहास में पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने 70 साल पुराने अपने दुश्मन की सरज़मीं पर कदम रखा. पूरी दुनिया उस वक्त हैरान रह गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की धरती पर कदम रखा. आज वारदात में हम आपको बताएंगे 70 साल पुरानी इस दुश्मनी की पूरी कहानी.

In Vardat, Shams Tahir Khan will tell you the inside story of how United States and North Korea became enemies. With United States President Donald Trump visiting North Korea on Sunday, he became the first sitting US president to set foot in the country. Donald Trump met North Korea leader Kim Jong-un in the Demilitarized Zone (DMZ) and agreed to resume stalled nuclear talks. Watch this report for more details.

Advertisement
Advertisement