8 जनवरी को ईरान की राजधानी तेहरान के करीब यूक्रेन का जो पैसेंजर प्लेन क्रैश हुआ था वो किसी तकनीकी खामी का नतीजा नहीं था बल्कि इंसानी गलती का अंजाम था. ये बात खुद ईरान ने मान ली है. ईरान ने मान लिया है कि यूक्रेन के उस मुसाफिर प्लेन को ईरानी वायु सेना की मिसाइल ने मार गिराया था. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ईरान की वायु सेना ने इस प्लेन को अमेरिकी क्रूज मिसाइल समझ लिया था.