ये कहानी जहां पर खत्म हुई. दरअसल वहीं से शुरू होती है. साल 1979 में ईरान में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद सबसे पहला शिकार राजधानी तेहरान में अमेरिकी दूतावास ही बना था. हज़ारों लाखों छात्रों की भीड़ ने अमेरिकी दूतावास पर चढ़ाई कर दी और वहां काम कर रहे अमेरिकी अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया. उनकी एक ही मांग थी. अमेरिका फौरन मोहम्मद रज़ा पहेलवी को ईरान वापस भेजे ताकि ये मुल्क उसके किए का उससे हिसाब ले सके. पर कौन था मोहम्मद रज़ा पहेलवी? अमेरिका उसे क्यों बचा रहा था और ईरान के लोग उसे क्यों सजा देना चाहते थे? इसे जानने के लिए करीब 70 साल पीछे लौटना होगा.
This story begun from the Iranian Revolution also known as the Islamic Revolution. In 1979 first American Embassy was established in capital Tehran. Thousand of students attacked American Embassy and several American diplomats and citizens were held hostage by mob. The students demand the extradition of the Mohammad Reza Shah Pahlavi from the United States. But who was the Mohammad Reza Shah Pahlavi and why US was defending him. To know, watch our show Vardat.