साल 2017 तो जाते-जाते बाबा राम रहीम और उनकी हनीप्रीत को नाप गया. दोनों को बाबागिरी की दुकान और उनकी रंगीन दुनिया से उठा कर जेल के पीछे फेंक गया. पर अब इनके बारे में क्या कहें जो जेल से ही पांचवीं बार हैप्पी न्यू ईयर कहने जा रहे हैं. वैसे कायदे से देखें तो आसाराम बापू ही वो पहले ऐसे बड़े बाबा थे जिनके बाद ही बाकी बाबाओं का भी जेल आना-जाना शुरू हुआ. देखें- 'जेल में हैप्पी न्यू ईयर' का पूरा वीडियो.