इसमें कोई शक़ नहीं कि पिछले सात दशकों से भारत औऱ पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर आमने सामने हैं. हमने बातचीत भी की, जंगें भी लड़ीं, ज़ख्म भी खाए और ज़ख्म दिए भी. मगर कश्मीर के मुद्दे पर कभी किसी तीसरे की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की. लेकिन पाकिस्तान के मौजूदा हालात ऐसे हैं कि उसे अपनी चरमराती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए अमेरिका का साथ चाहिए और अमेरिका को दुनिया के सामने अपनी चौधराहट दिखाने का बहाना. इसी बहाने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप कश्मीर के मसले में कूद पड़े. अब सवाल ये कि बेगानी शादी में आख़िर अब्दुल्ला बेवजह दीवाना क्यों हुआ?