पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है, मगर उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उन ने नए साल के पहले ही दिन पूरी दुनिया को तीसरे युद्ध की आग में झोंकने की धमकी दे दी है. नए साल के मौके पर राष्ट्र के नाम अपने संदेश में किम जोंग उन ने कहा कि न्यूकलियर बम का बटन हर वक्त उसके टेबल पर होता है. जिस दिन उसे लगा उसी दिन वो बटन दबा देगा. ये पहली बार है जब किम जोंग उन ने बाकायदा टीवी पर आकर खुलेआम परमाणु हमले की धमकी दी है. देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.