कामयाबी के जश्न तो दुनिया में बहुत मनाए गए मगर किसी ने शायद ऐसा जश्न नहीं मनाया होगा जैसा उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर मार्शल किम जोंग उन ने मनाया. वो भी 9 हजार फीट की ऊंचाई पर ज्वालामुखी के सामने. शायद किम जोंग उन दुनिया को या खासकर अमेरिका को बताने की कोशिश कर रहा है कि जितनी ज्वाला इस ज्वालामुखी में है उतनी ही इसकी मिसाइलों और परमाणु बमों में भी है. और वक्त पड़ेगा तो ये उसका इस्तेमाल भी करेगा. देखें- 'वारदात' का ये वीडियो.