पहले न्यूकलियर बम, फिर हाइड्रोजन बम और अब केमिकल बम. जी हां, बमों के शौकीन उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उन का ये शौक पता नहीं कब और कहां जाकर खत्म होगा? अभी हाइड्रोजन बम के परीक्षण से दुनिया उबर भी नहीं पाई है कि अब नई खबर आ गई है. खबर ये कि उत्तर कोरिया ने केमिकल बम भी बना लिया है. देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.