जिस जगह से उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने पूरी दुनिया को तबाह करने का ख्वाब देखा था. खुद उसी जगह पर अब उसने संकट ला दिया है. एक के एक बाद परमाणु परीक्षण कर किम ने अपने ही मुल्क की जमीन के नीचे की टेक्टॉनिक प्लेट्स हिला दिए हैं. अब आलम ये है कि रह रह कर नॉर्थ कोरिया में जलजला आ रहा है. खासकर प्यूंगे- री के इलाके में जहां अब तक किम जोंग उन 4 बार और उसके पिता किम जोंग इल 2 बार परमाणु परीक्षण किया है.