उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी छोटी बहन को अपना सिपहसालार बना दिया है. खबर है कि ऐसा उसने अमेरिका और अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की वजह से किया है. दरअसल उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी ने इलजाम लगाया है कि सीआईए ने दक्षिण कोरिया के साथ मिल कर इसी साल मई में किम जोंग उन को मारने की कोशिश की थी. हालांकि ये कोशिश नाकाम हो गई मगर कातिल किम जोंग उन के बेहद करीब तक जा पहुंचे थे. इसीलिए इस तानाशाह ने अब अपनी सबसे भरोसेमंद बहन को अपना सिपहसालार बना दिया है.