कुंभ के मौके पर संगम में डुबकी लगाकर अपनी आस्था को आयाम देते हैं लाखों करोड़ों श्रद्धालु, लेकिन यहां आकर उनका सामना होता है नागा साधुओं से. जिन्हें देखकर हर किसी के मन में कश्मकश होती है, सवाल उठते हैं. सवाल ये है कि दुनिया जिन्हें नागा बाबा कहती है, आखिर ये हैं कौन? इनकी दुनिया कैसी है? ये कहां रहते हैं? क्यों इंसान होते हुए भी ये समाज का हिस्सा नहीं बनते? तमाम सामाजिक बंदिशों और जिम्मेदारियों से दूर इनकी तिलस्मी दुनिया का सच आखिर क्या है? तो बड़े ध्यान से देखिए, आज हम वारदात में इसी रहस्य से पर्दा उठाने जा रहे हैं.
Lakhs of pilgrims reach at Kumbh Mela to take a dip at the Sangam. But here they come to face the Naga sadhus. Many questions arise in the mind. Question like who are they? How is their world? Where do they live? Why do not they even become a part of society despite being a human? Today in the episode of Vardat we will tell you everything about Naga Sadhus.