scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: हनी ट्रैप में फंसे ऐसे सफेदपोश रसूखदार, SIT की भी बढ़ गई उलझन

वारदात: हनी ट्रैप में फंसे ऐसे सफेदपोश रसूखदार, SIT की भी बढ़ गई उलझन

मध्यप्रदेश में इधऱ कुछ दिनों से बहुत से नेता, मंत्री, अफसर, बिजनेसमैन, ठेकेदार, पत्रकार डरे-सहमे हैं. ये वो लोग हैं जो जाने-अनजाने हमाम में उतर गए थे,  लेकिन हमाम के अंदर से बिन कपड़ों की तस्वीरें जब किश्तों में बाहर आने लगीं तो हरेक के लिए इज्ज़त बचानी मुश्किल हो गई. मध्यप्रदेश क्या, देश में इससे बड़ा मास हनीट्रैप कभी नहीं हुआ था. आलम ये है कि जितनी बड़ी तादाद में सफेदपोश, इज्जतदार, रसूखदार लोग एक-एककर बेपर्दा हो रहे हैं, उसे देखत हुए एसआईटी भी उलझन में है कि किसे दिखाएं और किसे छुपाएं.

Advertisement
Advertisement