भारतीय सेना में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या कर दी गई. शनिवार को दिल्ली में उनकी बॉडी बरामद की गई थी. हत्या के आरोप में रविवार को आर्मी ऑफिसर मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हांडा को कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. शैलजा की उम्र 35 साल थी और वह मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थी. शैलजा फेसबुक पर भी एक्टिव रहती थीं.