जुर्म की कई कहानियां ऐसी होती हैं जिन पर यकीन करना भी मुश्किल होता है. मसलन, कोई आदमी सिर्फ़ इसलिए अपनी जान दे दे कि वो मौत का सच जानना चाहता हो, मौत के बाद की ज़िंदगी का तजुर्बा करना चाहता हो, तो इसे आप क्या कहेंगे? दिल्ली में हुई ऐसी ही एक अजीबोग़रीब खुदकुशी की कहानी देखिए वारदात में...लेकिन सबसे पहले देखिए एक ऐसी लव स्टोरी, जिसमें एक आशिक़ ने ही अपनी माशूक का सिर कलम कर दिया...और आशिक भी ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि माशूक पर दो करोड़ रुपये से भी ज़्यादा खर्च करनेवाला, उसे जान से भी ज़्यादा चाहनेवाला...