scorecardresearch
 
Advertisement

जल्द भारत लाया जा सकता है Mehul Choksi, देखें वारदात

जल्द भारत लाया जा सकता है Mehul Choksi, देखें वारदात

भारत और भारत के कानून से चल रही मेहुल चोकसी की रेस अब ख़त्म होनेवाली है. साढ़े तेरह हज़ार करोड़ रुपये के महाघोटाले के किंगपिन चोकसी के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ़ होता दिखाई दे रहा है. बहुत मुमकिन है कि आनेवाले कुछ दिनों में वो आपको भारत में ही सलाखों के पीछे नज़र आए. आरोप है कि चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ मिल कर पिछले कई सालों से शेयर बाज़ार के रास्ते पंजाब नेशनल बैंक को घुन की तरह चाट रहा था, लेकिन जैसे ही उसकी पोलपट्टी खुली, वो भारत से नौ दो ग्यारह हो गया. देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement