आज से तकरीबन 22 साल पहले 12 मार्च 1993 को सिर्फ दो घंटे और 12 मिनट में मुंबई के सीने पर 12 धमाके हुए. सिलसिलेवार धमाकों में 257 लाशों के बीच करीब 700 लोग बुरी तरह कराह रहे थे. आतंकी हमले के गुनहगारों का चेहरा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों की सूरत में बेनकाब हुआ, वहीं अब बारी मुंबई धमाकों के सबसे बड़े प्लांटर याकूब मेमन के आखिरी अंजाम की है.