scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: साली ने किया जीजा का कत्ल, 4 महीने बाद किले से बरामद हुआ कंकाल

वारदात: साली ने किया जीजा का कत्ल, 4 महीने बाद किले से बरामद हुआ कंकाल

आज वारदात में बात राजस्थान के बूंदी शहर की. बूंदी के इस पुलिसवाले की ज़िंदगी में वैसे तो सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक रोज़ वो अपने काम से घर के बाहर क्या निकला, कि फिर कभी लौट कर ही नहीं आया. उसे ढूंढ़ने में खुद उसके घरवालों से लेकर महकमे के लोगों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी क्योंकि ये मामला खुद उन्हीं महकमे का था. शुरुआती कोशिश में उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली. इस तरह करीब चार महीने गुज़र गए और फिर एक रोज़ अचानक गायब पुलिसकर्मी का सुराग मिला. सुराग, एक सुनसान क़िले में दफ़्न कंकाल की सूरत में. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement