क्या नेताजी सुभाष चंद्र बोस और गुमनामी बाबा एक ही शख्स थे? क्या नेताजी ने ही गुमनामी बाबा बनकर अपनी ज़िंदगी के आखिरी वक्त फैजाबाद में गुमनाम ज़िंदगी के तौर पर गुज़ारी थी? या फिर गुमनामी बाबा नेताजी के बेहद खास थे? नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मौत के करीब 75 साल बाद भी ज़िंदा इन सवालों के जवाब अब सार्वजिनक होने जा रहे हैं. यूपी कैबिनेट ने गुमनामी बाबा के सच का पता लगाने के लिए गठित जस्टिस विष्णु सहाय कमेटी की रिपोर्ट को विधानसभा में रखने के फैसले को अपनी मंजूरी दे दी है. देखें रिपोर्ट
Was Gunami Baba and Subhas Chandra Bose same person? Was Netaji Subhas Chandra Bose living as Gumnami Baba? After 75 years of the death of Netaji, these unanswered questions will be answered soon. The UP Cabinet has decided to table the reports of Justice Vishnu Sahai Commission on Gumnami Baba in Vidhansabha. Watch video for detailed information.