scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: शख्स का ऐसा काटा चालान, उसी जगह चली गई जान

वारदात: शख्स का ऐसा काटा चालान, उसी जगह चली गई जान

जब से देश में नया व्हीकल एक्ट लागू हुआ है, तबसे अफरातफरी का माहौल है. कहीं गाड़ी की कीमत से ज़्यादा का चालान काटा जा रहा है तो कहीं चालान कटने से नाराज़ लोग अपनी गाड़ियों में आग लगा रहे हैं, तो कहीं किसी को चालान की रकम भरने में दो-दो महीने की तन्‍ख्‍वाह चली जा रही है. लेकिन पूरा देश तब सन्न रह गया,  जब मौत के इस चालान की खबर आई. नोएडा-गाज़ियाबाद रोड पर एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने 35 साल के एक शख्स का ऐसा चालान काटा कि ठीक उसी जगह उसकी जान चली गई.

Advertisement
Advertisement