scorecardresearch
 
Advertisement

वारदातः न्यूजीलैंड हमले का पूरा सच!

वारदातः न्यूजीलैंड हमले का पूरा सच!

न्यूजीलैंड जैसे दुनिया के सबसे दूर-दराज़ देशों में भी बड़ी तादाद में बाहरी लोग आकर बस जाते हैं. उसे बस इसी बात का गुस्सा था और इसीलिए उसने न्यूजीलैंड को हमले के लिए चुना. न्यूजीलैंड पुलिस के मुताबिक क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में अंधाधुंध गोलियां चलाकर 49 लोगों की जान लेने वाला ब्रेंटन कुछ और जगहों पर ठीक इसी तरह से हमला करने वाला था, क्योंकि हमले के लिए लाए गए पांच हथियारों में से दो सेमी ऑटोमेटिक राइफल का अभी इस्तेमाल नहीं हुआ था. मगर वक्त रहते उसे पक़ड़ लिया गया. न्यूजीलैंड के कानून के हिसाब से ब्रेंटन पर कत्ल का मुकदमा चलेगा. देखिए वारदात का पूरा वीडियो.

A large number of foreigners live in New Zealand, from which the mosque attacker were angry. Brenton, who killed 49 people in two mosques of Christchurch, was going to attack some other places in the same way, According to the New Zealand Police. The New Zealand mosque attacker had legally bought the five weapons, including two semi-automatic rifles. These two automatic rifle brought for the attack are not yet used. For more details, watch the full video of Vardat.

Advertisement
Advertisement