scorecardresearch
 
Advertisement

निर्भया के दोषियों के पास बाकी हैं लाइफ लाइन,आगे बढ़ सकती है फांसी की तारीख

निर्भया के दोषियों के पास बाकी हैं लाइफ लाइन,आगे बढ़ सकती है फांसी की तारीख

दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया के चारों गुनहगार यानी मुकेश, पवन, अक्ष्य और विनय की मौत की तारीख, दिन और वक्त मुकर्र किया है. मगर क्या सचमुच 22 जनवरी को इन चारों को फांसी हो जाएगी? या फिर मौत की तारीख आगे भी टल सकती है? ये सवाल इसलिए सर उठा रहे हैं क्योंकि कानून के जानकारों की मानें तो इन चारों के पास अब भी लाइफ लाइन बाक़ी हैं. इन्हीं लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर वो फांसी की तारीख आगे भी सरकवा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement