पूरी दुनिया को इंतज़ार है साल 2018 की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना का. जब मई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के मार्शल किम जोंग उन की मुलाकात होगी. मगर इस मुलाका से पहले का एक सच जान लीजिए. पिछले सात साल से किम जोंग उन उत्तर कोरिया की सत्ता पर क़ाबिज़ है. पर इन सात सालों में वो कभी किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष से नहीं मिला. पिछले 17 सालो में वो एक बार भी उत्तर कोरिया से बाहर नहीं निकला यानी 17 सालों से वो अपने ही मुल्क में कैद है. जानते हैं क्यों? सिर्फ एक वजह से. इस वजह को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो....