अब तक दोनों सिर्फ बम की बात कर रहे थे. किसके पास कितने बम हैं. किसका बम ज्यादा तबाही मचाएगा या कौन कितनी आसानी से बम बरसा सकता है. मगर अब पहली बार ऐसा हो रहा है कि दोनों बम को किनारे रख बात करने की बात कर रहे हैं. मगर बात बनेगी या बम फटेगा, इस सवाल का जवाब हमें दो महीने बाद मिलेगा.