scorecardresearch
 
Advertisement

वारदातः उत्तर कोरिया के बाहर पहली बार पड़े किम के कदम

वारदातः उत्तर कोरिया के बाहर पहली बार पड़े किम के कदम

मंगलवार को हमने इसी वारदात में आपको बताया था कि उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग-उन के चीन जाने की खबर है....वो भी ट्रेन से. अब 24 घंटे बाद चीन और उत्तर कोरिया ने बाकायदा वीडियो और तस्वीरें जारी कर मार्शल के चीन दौरे की तस्दीक कर दी है. खबरों के मुताबिक मार्शल किम जोंग उन तीन दिन तक चीन की राजधानी बीजिंग में थे. मगर मार्शल के चीन दौरे की ऐसी पर्दादारी थी कि खुलासा तब हुआ, जब वो वापस उत्तर कोरिया पहुंच गए. शम्स ताहिर खान के साथ देखिए वारदात.....

Advertisement
Advertisement