उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उन तो याद होंगे आपको? लंबी खामोशी के बाद किम जोंग उन एक बार फिर जैसे ही सामने आए उनके आने के तरीके को लेकर दुनिया भर में चर्चाएं शुरू हो गई हैं. दरअसल मार्शल किमो जोंग उन चीन की सीमा से लगती पेक्तु पहाड़ी पर देखे गए. वो भी सफेद घोड़े पर सवार. कहते हैं कि इस पहाड़ी पर जब-जब किम पहुंचे तब-तब उत्तर कोरिया ने दुनिया को चौंकाया है. तो क्या इस बार भी किम ने कुछ बड़ा करने का फैसला किया है?