उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने साफ तौर पर कह दिया है कि अब सवाल ये नहीं है कि एटमी जंग होगी या नहीं बल्कि अब सवाल ये है कि जंग कब होगी? क्योंकि एटमी जंग होनी तो तय है. जाहिर है उत्तर कोरिया के इस ऐलान के बाद दुनिया भर में बेचैनी बढ़ गई है. अब ले देकर उम्मीद यही बची है कि किसी तरह चीन, उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच की जंग को टाल दे, मगर कैसे? देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.