scorecardresearch
 
Advertisement

जासूस को हो गया IS आतंकी से प्यार!

जासूस को हो गया IS आतंकी से प्यार!

सीरिया में आईएस आंतकी अबू तलाह की निगरानी के लिए अमेरिका ने एफबीआई जासूस डेनिएला ग्रीन को वहां भेजा थे लेकिन जासूसी करने के दौरान उन्हें आईएस के आतंकी से प्यार हो गया. यहीं नहीं दोनों ने बाद में रजामंदी से निकाह भी किया. जर्मनी का रहने वाली अबू तलाह सीरिया आने से पहले एक रैपर था लेकिन आतंक के गिरोह से जुड़ने के बाद दुनिया में दशहत फैलाना ही उसका मकसद बन गया. आईएस का ये कुख्यात आतंकी अमेरिका की मोस्ट वाटेंड लिस्ट में शामिल है.

Advertisement
Advertisement