यूपी में नई सरकार बनते ही पशु कत्लखानों का सवाल सबसे ज्यादा चर्चा में है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या योगी आदित्यनाथ की सरकार अवैध कत्लखानों के साथ लाइसेंसी कत्लखानों पर भी ताला लगाने जा रही है? अगर ऐसा होता है तो इस कारोबार में लगे लोगों की रोजी-रोटी का क्या होगा? वारदात में शम्स ताहिर खान के साथ देखिए यूपी के बूचड़खानों का पूरा सच.