scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: मिलिए मौत के बाद की जिंदगी का कारोबार करने वाले गैंग से

वारदात: मिलिए मौत के बाद की जिंदगी का कारोबार करने वाले गैंग से

वो शहर के अजीब लोग थे. उनका बस एक काम था. हर रोज़ घूम-घूमकर ये पता करना कि शहर में आज किसकी मौत होने वाली है. इसके बाद वे सांसों की उलटी गिनती गिनना शुरू कर देते. फिर सांसों की हर घटती गिनती के साथ उनका काम शुरू हो जाता. अलग-अलग टीम अलग-अलग काम पर लग जाती. इसके बाद जैसे ही सांसों की रफ्तार थमती मौत के बाद की जिंदगी का इनका कारोबार शुरू हो जाता.

Madhya Pradesh Police busted a gang of fraudsters who duped several insurance companies of crores of rupees by forging fake documents of terminally ill patients. Ten people including including a lawyer and a doctor were arrested from Dhar district in this connection. Watch the whole story here in Vardat.

Advertisement
Advertisement