scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत की कहानी बस यही है

वारदात: मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत की कहानी बस यही है

पिछले दो दशकों में हर साल जब भी गर्मी आती है बुखार से तपते बच्चों की मय्यतों के उठने का सिलसिला शुरू हो जाता है. 20 साल हो गए, लेकिन आज भी ना ये मातमी सिलसिला रुका है और ना ही इस बीमारी का इलाज मिला है. इलाज मिल सकता था. बशर्ते गर्मी खत्म होने के बाद या गर्मी शुरू होने से पहले सरकार जागी रहती, लेकिन हम सबको तो आदत हो चुकी है. जब तक मौत झकझोरती नहीं हम जागते कहां हैं? मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत की कहानी बस यही है.

Death of children continues due to acute encephalitis syndrome (AES) that has gripped Muzaffarpur and the adjoining districts in Bihar. The exact reason behind the disease remains a mystery with experts blaming various factors. But negligence of state and central government also responsible for these deaths. Anybody did not wake up before worst conditions. That is also a reason behind several kids deaths.

Advertisement
Advertisement