जिस पाकिस्तान की सियासत कश्मीर से शुरू औऱ कश्मीर पर खत्म होती थी. उस पाकिस्तान की नींद हिंदुस्तान के एक फैसले ने उड़ा दी है. अब कश्मीर का मसला पाकिस्तानी सियासतदानों के लिए गले की वो हड्डी बन गया है. जो ना उगला जा रहा है ना निगला जा रहा है. एक तरफ तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को घेरने की तमाम पाकिस्तानी कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तानी नेताओं को उस अवाम का भी सामना करना है. जिसे अबतक वो कश्मीर के नाम पर बेवकूफ बनाते आए हैं. सरहद के उस पार बौखलाहट का आलम ये है कि अब पाकिस्तानी राष्ट्रपति विश्व युद्ध की धमकी दे रहे हैं.