पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रही आबादी 'टाइम बम' बन गई है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा है. दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आबादी वाले मुल्क पाकिस्तान की सबसे ऊंची अदालत ने चेतावनी दी है कि अगर बढ़ती आबादी पर काबू नहीं पाया गया तो कर्ज के बोझ तले दबा पाकिस्तान पूरी तरह कर्ज में डूब जाएगा. फिलहाल आलम ये है कि PAK में पैदा होने वाला हर बच्चा अपने सिर पर डेढ़ लाख रुपए का कर्ज लेकर पैदा होता है.