पुलवामा हमले और हमारे जवानों की शहादत का बदला आखिर क्या हो सकता है? उरी हमले के बाद हमने लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर आतंकवादी कैंपों को निशाना बना कर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. ज़ाहिर है अब दोबारा ऐसा करना जोखिम भरा होगा, और वैसे भी आतंकवादी कैंपों को निशाना भर बनाने से मसला हल नहीं होने वाला और कैंप लग जाएंगे और आतंकवादी उन कैंपों तक पहुंच जाएंगे. तो फिर रास्ता क्या है? हल क्या है? बदला क्या है? रास्ता है ऑपरेशन फोर, यानी पाकिस्तान में बैठे आतंक के उन चार आकाओं का खात्मा जो आतंकवादियों की खेप हिंदुस्तान भेजते हैं, पर ये कैसे होगा? देखें ये रिपोर्ट.
What could be the revenge of Pulwama attack and martyrdom of our martyrs? After the Uri attack, we crossed the Line of Control and destroyed the camps of terrorists in Pakistan. But, it is obvious that, this time we will not do the surgical strike again, because it will be dangerous to do that. Then what should be the step to avenge the death of the bravehearts of the country? Operation four, it is the way to deal with terrorists. Operation four means, the death of the four masterminds in Pakistan, who sends terrorists to India. But how will this happen? Watch Video.