scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: देश जल रहा है सरकारें खामोश हैं!

वारदात: देश जल रहा है सरकारें खामोश हैं!

अचानक किसानों ने खुदकुशी करनी बंद कर दी है. बेरोजगारी देश से खत्म हो गई है. पेट्रोल-डीजल के दाम की किसे परवाह. महंगाई, गरीबी और भूखमरी के बारे में आखिरी बार कब सुना आपने? अब तो पाकिस्तान की तरफ से भी गोलीबारी की कोई खबर नहीं आ रही है. 26 जनवरी सर पर है लेकिन आतंकी खतरे की कोई बात नहीं. कुल मिला कर बस एक पद्मावत को छोड़ दें तो बाकी सब ठीक है. देश में कोई मसला ही नहीं है. देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement